जांजगीर चांपा ब्रेकिंग
प्लांट प्रबंधन की लापरवाही, पुलिस बल तैनात, जांच शुरू
जांजगीर-चांपा। डभरा ब्लाक के ग्राम उच्च पिंडा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में मरम्मत कार्य के दौरान मजदूरों को लेकर जा रही लिफ्ट अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई और सात से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया।
जानकारी के अनुसार मजदूर बॉयलर मशीन की मरम्मत के लिए ऊंचाई पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक लिफ्ट का स्टील वायर टूट गया और लिफ्ट नीचे आ गिरी। घटना इतनी भीषण थी कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए पडोसी जिला रायगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी हरीश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत हुई है और सात से अधिक घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।”
मजदूरों का आरोप, प्लांट प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
स्थानीय मजदूरों ने आरोप लगाया है कि पावर प्लांट प्रबंधन की गंभीर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट की नियमित तकनीकी जांच लंबे समय से नहीं की गई थी। घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है और मजदूर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
*पुलिस ने मामले की जांच शुरू*
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। वहीं प्रशासन ने मृतकों के स्वजन को सहायता राशि देने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
Latest
एचआईवी पॉजिटिव की पहचान उजागर, माता-पिता को मिला 2 लाख
कोर्ट के आदेश पर मिला मुआवजा, डीन बोले– मरीज की गोपनीयता पर सख्त कदम उठाएंगे
रायपुर। राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में नवजात शिशु...
0
minutes
शासकीय मेडिकल कॉलेजों को पीजी की 61 सीटें, संख्या 377 हुई
रायपुर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की 61 नई सीटें स्वीकृत की हैं। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा...
0
minutes
सृजन संगठन अभियान में रायशुमारी पूरी, बिहार विधान सभा के बाद...
जांजगीर चाम्पा आए एआईसीसी पर्यवेक्षक का किया गया स्वागत
एआईसीसी के पर्यवेक्षकों ने पूरी कर ली औपचारिकता, हाईकमान को भेजा जाएगा 6–6 नामों का पैनल
जांजगीर।...
0
minutes
डोमन बने अजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
डोमन लाल बने अजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
रायपुर
राज्य सरकार ने विधायक खुशवंत साहेब के मंत्री बनने के बाद रिक्त हुए अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के...
0
minutes