जांजगीर
जांजगीर चांपा जिले के नगर पंचायत शिवरीनारायण में प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जमीन पर इस्लाहुल मुस्लिमिन शिक्षा समिति (मदरसा) और गौ माता औषधालय ने अतिक्रमण कर रखा था,जिसे 2 जेसीबी मशीन से दोनों अतिक्रमण को हटाया गया है। साथ ही भरी पुलिस बल तैनात किया गया था।
दअरसल, नगर पंचायत शिवरीनारायण की प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की भूमि पर कब्जा होने पर 15 अक्टूबर तक कब्जाधारी मदरसा और गौ माता औषधालय के लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। मगर 15 अक्टूबर तक किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज 16 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से सुरक्षा की दृष्टि से भरी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिससे किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में टीम पहुंची और दो जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटा कर जगह को सुरक्षित रखा गया।