81000 टीए निकालने के बदले मांगे थे 32500, दूसरी किस्त लेते ट्रेप हुआ बीएमओ
जांजगीर– सक्ती। डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. राजेंद्र कुमार पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीएमओ ने अपने ही कार्यालय में पदस्थ क्लर्क उमेश कुमार चंद्रा का यात्रा भत्ता निकालने के बदले 32 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए शुक्रवार 17 अक्टूबर को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी के डीएसपी अजीतेश सिंह ने बताया कि बीएमओ कार्यालय डभरा में पदस्थ क्लर्क वार्ड नंबर 12 डभरा निवासी उमेश कुमार चंद्रा का यात्रा भत्ता का बिल 81 हजार रुपए था, जिसका भुगतान उसे हो चुका है। इसी यात्रा बिल के भुगतान के एवज में डभरा के बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल द्वारा उससे 32500 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इसके बदले क्लर्क चंद्रा बीएमओ पटेल को 16500 रुपए दे चुका था। बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल द्वारा 16000 रुपए की और मांग की जा रही थी। क्लर्क उमेश कुमार चंद्रा उसे देना नहीं चाह रहा था। इसलिए उसने बीएमओ द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत 6 अक्टूबर को बिलासपुर एसीबी कार्यालय में की थी। जिसकी पुष्टि करने के बाद एसीबी ने रिश्वतखोर बीएमओ को रंगे हाथ पकड़ने की प्लानिंग की। बीएमओ 15 हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ तो 17 अक्टूबर को उमेश चंद्रा रकम देने के लिए बीएमओ कार्यालय गया। वहीं बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल ने रिश्वत की रकम ली। एसीबी की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ कर रिश्वत रकम को आरोपी से बरामद कर लिया गया। आरोपी से रिश्वत की रकम 15 हजार रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की गई है।
17 माह में 35 रिश्वतखोर पकड़े बिलासपुर एसीबी ने
एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में डभरा में बड़ी कार्यवाही की गई । एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। डीएसपी अजीतेश सिंह ने बताया कि एसीबी इकाई बिलासपुर द्वारा पिछले 17 माह में लगातार 35 वीं ट्रैप की कार्यवाही की गई है।
तीन पटवारी एक राजस्व निरीक्षक व हाथकरघा निरीक्षक भी पकड़े जा चुके
एसीबी द्वारा इस साल जांजगीर–चांपा और सक्ती जिले में कई कार्रवाई की जा चुकी है। बीएमओ से पहले ही एसीबी ने दोनों जिलों के तीन पटवारी, एक राजस्व निरीक्षक व एक हाथकरघा निरीक्षक को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।