विद्यार्थियों ने नृत्य, भाषण, निबंध व चित्रकला में दिखाई प्रतिभा
जांजगीर। शासकीय टीसीएल कॉलेज जांजगीर में जिला स्तरीय कुल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न कॉलेजों से चयनित विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में नृत्य, भाषण, निबंध लेखन और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. डी.आर. लहरे ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। डॉ. एमआर बंजारे ने कहा कि कुल उत्सव से विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है।समारोह में निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगे विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रो राजेश दुबे ने किया। इस मौके पर शासकीय कालेज बिर्रा के प्राचार्य डा. बीके डहरिया , डा. एमएल पाटले, डा. एस के मधुकर,प्रो आर एस भगत ग्रंथपाल ओपी सिंह, डा. मंजुलता सिंह,पुष्पा सिंह, प्रो धनेश्वरी पटेल,विभिन्न कॉलेजों के प्राध्यापकगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
*ये रहे विजेता*
कुल उत्सव में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में डा भीमराव अंबेडकर कालेज पामगढ़ को प्रथम और कोणार्क बीएड कॉलेज जांजगीर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, वहीं भाषण प्रतियोगिता टीसीएल कालेज के उदय पाण्डेय को प्रथम और शासकीय कालेज बिर्रा के पुष्पेंद्र कुमार चंद्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,निबंध में जाज्वल्य देव देव गर्ल्स कॉलेज जांजगीर की आराधना साहू प्रथम और शासकीय कालेज बिर्रा के अमित बंजारे दूसरे स्थान पर रहे,वहीं चित्रकला में संत शिरोमणि गुरुघासीदास कालेज पामगढ़ के आंचल कुमार प्रथम और एमएमआर पीजी कॉलेज चांपा के नूतन देवांगन को दूसरा स्थान मिला।
स्वीप कार्यक्रम के तहत परिचर्चा व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन टीसीएल कालेज में किया गया। परिचर्चा का विषय लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे हैं और
निबंध का विषय लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर मीडिया की भूमिका

था। श्रद्धा सोनी,उदय पांडे ,हर्ष शुक्ला ,प्रवीण ,प्रियंका कश्यप, कुलदीप कुमार ने इसमें भाग लिया।