जांजगीर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बुधवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के चांपा–बाराद्वार-उरगा-कोरबा- गेवरारोड रेल खण्ड का विस्तृत संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों एवं मध्यवर्ती खण्डों का गहन अवलोकन करते हुए यात्री सुरक्षा तथा रेल परिचालन से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
महाप्रबंधक तरुण प्रकाश चांपा में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित हो रहे यात्री सुविधाओं से जुड़े निर्माण एवं उन्नयन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, तथा निर्माणाधीन ढाँचागत कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बाराद्वार स्टेशन में भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित हो रहे यात्री सुविधाओं से जुड़े निर्माण एवं उन्नयन कार्यों का अवलोकन किये। साथ ही स्टेशन परिसर, पेनल रूम एवं स्वच्छता का निरीक्षण किए | चांपा – बाराद्वार सेक्शन के मध्य चौथी लाईन परियोजना से संबन्धित कार्यों की भी गहन समीक्षा की ।
इसके पश्चात सारागांव -गेवरारोड सेक्शन के मध्य बालपुर स्टेशन का निरीक्षण, मड़वारानी रेलवे स्टेशन में यार्ड, क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण के साथ दोनों तरफ के लॉन्ग लूप्स आदि का बारीकी से अवलोकन किए तथा उरगा एवं गेवरारोड रेलवे स्टेशन के अवसंरचना कार्यों का स्थल निरीक्षण करते हुये कोरबा स्टेशन पहुंचे |
कोरबा स्टेशन में उन्होने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित हो रहे यात्री सुविधाओं से जुड़े निर्माण एवं उन्नयन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, सेकेंड एंट्री तथा निर्माणाधीन ढाँचागत कार्यों के प्रगति की समीक्षा के साथ पिट लाइन का निरीक्षण किये तथा इसके सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों से यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा, संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की ।
महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों से तकनीकी एवं परिचालन संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की और कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए।