ई-नीलामी की सूचना जारी 7 से 13 नवम्बर तक कर सकते है जमा
जांजगीर.
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के नियम-7 के तहत रेत खदानों के आबंटन हेतु इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
प्रथम चरण में 3 रेत घाट तहसील बम्हनीडीह के पुछेली, तहसील बलौदा केराकछार-2 तथा तहसील शिवरीनारायण के भोगहापारा-2 का आबंटन किया जाएगा। इच्छुक बोलीदाता उक्त इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी में भाग ले सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली 7 नवम्बर से शुरू होगी तथा 13 नवम्बर शाम 5.30 बजे तक जमा की जा सकेगी।
ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया
नीलामी प्रक्रिया केवल एमएसटीसी के ऑनलाइन पोर्टल https://mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jspds माध्यम से स्वीकार की जाएगी।
यहाँ देख सकते हैं नीलामी की प्रक्रिया
निविदा की शर्तें एवं विस्तृत जानकारी एमएसटीसी पोर्टल, खनिज साधन विभाग की वेबसाइट https://chhattisgarhmines.gov.in, जिला कार्यालय की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in/en/ तथा कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा), जिला जांजगीर-चांपा के साथ-साथ संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत भवन के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।