हाथी ने दौड़ाया तो बच्चे को गोद में उठाकर भागा युवकरायगढ़। रायगढ़ जिले में एक हाथी ने बाइक सवार युवकों को दौड़ा दिया। एक युवक हाथी से बचने के लिए अपने बच्चे को गोद में उठाकर भागा। वहीं साथ में 3-4 लोग भी हाथी से बचने के लिए भागे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला तमनार रेंज के सामारूमा जंगल का है।
तमनार रेंज के सामारूमा जंगल में हाथी को सड़क किनारे देख दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया था, लेकिन तभी धरमजयगढ़ की ओर से रायगढ़ जा रहे एक बाइक सवार ने उसे नहीं देखा और आगे बढ़ गया। बाइक में 2 युवक और एक बच्चा सवार थे। इस दौरान जैसे ही हाथी सड़क पर आया, युवकों ने बाइक को वहीं छोड़कर भागना शुरू कर दिया। बच्चे को गोद में लेकर युवक भागने लगा, जिसका वीडियो सामने आया है। हाथी ने उन्हें कुछ दूर तक दौड़ाया, लेकिन युवक भागकर अपनी जान बचा लिए।
रायगढ़ में 70 से ज्यादा हाथियों की मौजूदगी
रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल में 70 हाथियों की मौजूदगी है। धरमजयगढ़ वन मंडल में 49 हाथी हैं, जिसमें सबसे अधिक हाथी कापू रेंज में 17 और बाकारूमा रेंज में 12 है। इसके अलावा धरमजयगढ़, लैलूंगा, बोरो और छाल रेंज में भी हाथियों की मौजूदगी है।