जिले में जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल

कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए जल्दी काम पूरा करने दिया निर्देश
जांजगीर /
जांजगीर चाम्पा जिले में जल जीवन मिशन का काम सुस्त गति से चल रहा है, जिले के 5 ब्लॉक के 425 गांव में 2 लाख 7 हज़ार 286 घरों में साफ पानी पहुंचाने का टारगेट रखा गया है, लेकिन प्रशासनिक कसावट में कमी और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण केंद्र सरकार की इस योजना का बुरा हाल है, योजना शुरू होने के 5 साल बाद 106 गांव की ही रिपोर्टिंग हुई है 94 ग्राम पंचायतों के 135 गॉव ही ऐसे हैं जहाँ जल जीवन मिशन योजना का संचालन पंचायतों को हैंड ओवर किया जा सका है
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जल जीवन मिशन जन्मेजय महोबे ने गुरुवार को जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित जल प्रदाय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे उपस्थित थे।
कलेक्टर महोबे ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन योजना के तहत् जिन गांवों का कार्य पूर्ण हो गया है उनमें हर घर जल अभियान के तहत नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिले के हर घर जल के तहत सभी 135 प्रमाणीकृत गांवों में शत प्रतिशत जल उपलब्धता के सुचारू रूप से संचालित करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत् कार्य निर्धारित मापदंड, गुणवत्ता के साथ एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन में आने वाली बिजली की समस्या के संबंध में संबंधित को प्रगति प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा करते हुए समय पर कार्य पूर्ण कराये जाने में आ रही समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से प्रत्येक योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों को मिशन के संचालन की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से दी जाए।
कलेक्टर द्वारा दी गई समय सीमा में काम संभव नहीं
कलेक्टर महोबे ने राज्योत्सव से पहले सभी जल प्रदाय योजनाओं को पूरी तरह से चालू किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इसके माध्यम से सभी पात्र घरों में जल उपलब्धता की गारंटी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की प्राथमिक योजना है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा, कलेक्टर द्वारा दिए गए समय सीमा में काम पूरा हो जाएगा इसकी संभावना कम है
एक नज़र में देखिए जिले में जल जीवन मिशन की स्थिति
5 ब्लॉक
336 ग्राम पंचायतें
425 गांव
2 लाख 7286 घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य
187100 घरों में हुआ अब तक नल कनेक्शन
106 ग्राम पंचायतों के 157 गांव रिपोर्टेड
94 ग्राम पंचायतों के 135 गॉव सर्टिफाइड
221 गॉव में टैप कनेक्शन
202 गाँव में वाटर सप्लाई
156 गाँव में काम करने के लिए रिसोर्स पर्सन तैयार
(डेटा जल जीवन मिशन के डेश बोर्ड के अनुसार)