नगर पंचायत पुसौर में हुआ 15 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास



उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी नगर वासियों को बधाई

अटल जी की आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण*

रायगढ़. नगर पंचायत पुसौर में सोमवार को 15 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ। उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री श ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नगर पंचायत पुसौर के बाजार चौक में 19.78 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर निर्माण व भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को नमन किया।

उप मुख्यमंत्री ने नगर के सर्वांगीण विकास हेतु अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पुसौर नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। आज के कार्यक्रम में 14 करोड़ 3 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 1 करोड़ 27 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 20 महीनों में पुसौर नगर पंचायत को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 18 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है। यह सरकार जनता की सरकार है, जो नागरिकों की आवश्यकताओं को समझते हुए स्वयं पहल कर रही है। पुसौर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण नगर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने पुसौर की जनता से स्वच्छता अभियान में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही नगर के सर्वांगीण विकास हेतु अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये की घोषणा की।


किसी भी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादों को धरातल पर उतारते हुए हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को दो वर्ष का बोनस, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी एवं 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधोसंरचना, सड़कों, पुल-पुलियाओं, नगरीय सुविधाओं एवं वार्ड स्तर के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। किसी भी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। नागरिक किसी भी गड़बड़ी की जानकारी दें, विभाग तत्परता से सुधार करेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष मानी सतपथी ने कहा कि आज का दिन पुसौर के लिए ऐतिहासिक है। नगर पंचायत के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पीएम आवास योजना की हितग्राहियों को आवास की प्रतीकात्मक चॉबी सौंपी गई। वही कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमलता चौहान, अरूणधर दीवान, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, एडीएम अपूर्व प्रियेश टोप्पो, एसडीएम महेश शर्मा, सीएमओ ललित साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

नगर पंचायत पुसौर में 127 करोड़ रुपए की लागत से 5 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इनमें 30 लाख रुपए की लागत से जल आवर्धन पंप हाउस के पास कांप्लेक्स निर्माण कार्य, 19.78 लाख रुपए की लागत से बाजार चौक के पास अटल परिसर निर्माण एवं प्रतिमा स्थापना कार्य, 48.84 लाख रुपए के लागत से पेट्रोल पंप के सामने काम्प्लेक्स निर्माण कार्य, 8.71 लाख रुपए के लागत से वार्ड क्रमांक 15 के स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य और 20.33 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 15 के स्टेडियम में बॉक्स क्रिकेट एलईडी लाइट सहित निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्य शामिल है।

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास

नगर पंचायत पुसौर में 14 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से 12 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इनमें 26.79 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली निर्माण कार्य, 86.40 लाख रुपए की लागत से रानी सागर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य, 51.85 लाख रुपए कीे लागत से पशु चिकित्सालय से गांधी चौक तक सौंदर्यीकरण कार्य, 408.58 लाख रुपए की लागत से बोरोडीपा चौक से कॉलेज रोड निर्माण कार्य, 75 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 3 बस स्टैंड के पास उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण कार्य, 75 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 12 बड़े तालाब के पास उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण कार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर में कुल 80 लाख रुपए की लागत से स्टील शेड, लाइब्रेरी सह प्रयोगशाला एवं सभाकक्ष निर्माण कार्य, 7.08 लाख रुपए के लगा से वार्ड क्रमांक 15 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पेयजल हेतु पाइपलाइन विस्तार कार्य, 65 लाख रुपए की लागत से तुरंगा में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य और 527.79 लाख रुपए की लागत से कसई नाला पर उच्च स्तरीय सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।

Latest

डोमन बने अजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

डोमन लाल बने अजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रायपुर राज्य सरकार ने विधायक खुशवंत साहेब के मंत्री बनने के बाद रिक्त हुए अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के...
Chhattisgarh
0
minutes

जेडी और तत्कालीन डीईओ की तानाशाही का खामियाजा भुगत रहे शिक्षक

अभ्यावेदन डीपीआई में लंबित, शिक्षक निलंबन के कगार पर जांजगीर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में दिवाली के ठीक पहले शासन द्वारा कार्रवाई संबंधी आदेश से शिक्षकों...
Janjgir - Champa
0
minutes

उत्कृष्ट योग, अद्भुत संयोग में दीपोत्सव, धनतेरस के साथ ही छह...

ऐसे जगमग होगी रोशनी जांजगीर। दीपावली इस बार छह दिनों तक मनाई जाएगी, जिसकी शुरुआत 18 अक्टूबर को धनतेरस से होगी। इस दौरान हनुमान जन्मोत्सव,...
Janjgir - Champa
0
minutes

10 अंक का लालच देकर स्कूल की विद्यार्थियों से पुताई कराने...

कुंजकिशोर कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने संचनालाय भेजा प्रतिवेदन जांजगीर महात्मा ज्योतिबा राव फुले आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय डोंगाकोहरौद, विकासखंड पामगढ़ के प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर,...
Janjgir - Champa
0
minutes