नवरात्रि पर्व के अवसर दौरान मुख्य नहर नहरिया बाबा मंदिर के पास कार नहर में गिर गई थी, एक ही घर के 5 लोग थे सवार
जांजगीर. नवरात्रि के दौरान जांजगीर की मुख्य नहर में नहरिया बाबा की ओर से जांजगीर की ओर जाते समय एक कार लबालब बह रही नहर में अनियंत्रित होकर गिर गई थी, उस कार में पटवारी संजय शांडिल्य सहित उनके परिवार के 5 लोग सवार थे, कार तेज बहाव में बह रही थी जिसे बहते देख कर नगर के युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाने के लिए छलांग लगा दी, युवाओं ने कार के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. एसपी कार्यालय में बुधवार 15 अक्टूबर को उन युवाओं का सम्मान एसपी विजय पाण्डेय और एएसपी उमेश कश्यप ने किया सम्मान
1. हीरा कश्यप बीड़ी महंत उप नगर जांजगीर
2. हरेंद्र कश्यप बीड़ी महंत उप नगर जांजगीर
3. मनोज अग्रवाल निवासी नैला
4. कमल राठौर
5. अमित राठौर
6. हर्ष तिवारी
7. सुमित राठौर